दंगल में जलालाबाद के शेरअली ने भोकरहेड़ी के अर्जुन को हराया

 छपार क्षेत्र के गांव बसेड़ा में रविदास जयंती के उपलक्ष्य मे आयोजित दंगल के मुकाबले में जलालाबाद के पहलवान शेरअली ने भोकरहेड़ी के अर्जुन को हरा दिया।


छपार थाना क्षेत्र के बसेड़ा गांव में रविदास जयंती पर आयोजित दंगल गुरुवार को संपन्न हो गया। प्रतियोगिता के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के एक दर्जन से अधिक पहलवानों ने प्रतिभाग कर कुश्ती में दांवपेच आजमाए। पहली कुश्ती शाहपुर के पहलवान रितिक और जटवाड़ा के प्रदीप के बीच हुई, जो बराबरी पर छूटी। जटवाड़ा के कैफ ने बसेड़ा के अमरजीत को, जलालाबाद के प्रधान ने पिमोड़ा के दानिश को, भूरा ने शाहपुर के रितिक को हराया। जलालाबाद के पहलवान शेरअली और भोकरहेड़ी के अर्जुन के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में शेरअली को विजेता घोषित किया गया। वहीं भोकरहेड़ी के जुबैर और जलालाबाद के पहलवान भूरा की कुश्ती बराबरी पर छूटी। विजेता पहलवानों को रविदास मंदिर समिति ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सलमान, गुड्डू, रामकिशन, सुमरचंद्र, पूर्व प्रधान धर्मवीर सिंह, सौराज, अमजद अली आदि उपस्थित रहे।