घरेलू कलह के चलते व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
भोपा थाना क्षेत्र के जौली गांव निवासी व्यक्ती की पिछले कुछ समय से पत्नी के साथ कहासुनी चली आ रही थी, जिससे घर में कलह भी थी। इसको लेकर 35 वर्षीय युवक ने अपने दूसरे मंजिल के मकान में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब काफी समय तक वह दिखाई नहीं दिया, तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश की गई। दूसरी मंजिल पर जाकर देखा तो वह छत के फंदे में लटका हुआ मिला। शोरगुल सुन काफी लोग मौके पर आ गए। जब इसकी सूचना पुलिस को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों का कहना है कि युवक काफी समय से टेंशन में चल रहा था, जिसके कारण उसने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली। मृतक के दो बेटे और एक बेटी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की बात की तो इस पर ग्रामीण एकत्र हो गए और किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया। इसके बाद भी पुलिस ने औपचारिक रूप से शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था, जिसका देर शाम परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। इंस्पेक्टर भोपा ने बताया कि युवक की फांसी लगा कर जान दी है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
युवक ने फांसी लगाकर जान दी