स्वेटर गुणवत्ता की जांच हो.. किया धरना-प्रदर्शन

बच्चों को बांटे जाने वाले स्वेटर की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए समाज एकता समिति के पदाधिकारियों ने बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। जिस फर्म ने घटिया क्वालिटी के स्वेटर वितरित किए थे, उसे ब्लैकलिस्ट किया जाए।


समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार को बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मानकों की अनदेखी कर एक फर्म को स्वेटर निर्माण और वितरण की जिम्मेदारी दे दी गई। स्वेटर की जो खेप फर्म ने भेजी वह बेहद घटिया क्वालिटी की है। मामले का राजफाश होने पर कुछ ही स्वेटर वापस किए गए, जबकि सभी स्वेटर वापस किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस फर्म ने घटिया गुणवत्ता के स्वेटर दिए हैं, उसे ब्लैकलिस्ट किया जाए। स्वेटर की खेप जानसठ, मोरना, पुरकाजी, चरथावल और नगर क्षेत्र में पहुंची, लेकिन जांच केवल जानसठ में पहुंचे स्वेटर को लेकर की जा रही है। मांग की कि सभी केंद्रों पर पहुंचे स्वेटर की उच्चस्तरीय जांच की जाए। जांच जल्द से जल्द हो और पूरी होने तक स्वेटर वितरण का कार्य बंद रखा जाए। इस दौरान समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सिंह, हाजी लियाकत अली, हरपाल सिंह, आस मोहम्मद, श्रवण कुमार, हरिश भूषण, सतीश पुंडीर आदि मौजूद रहे।