इतिहास रचने की तैयारी में ISRO, कल 27 मिनट में लॉन्च करेगा 14 सैटेलाइट

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय अंतरिक्ष संगठन (ईसरो) एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है। 27 नवंबर बुधवार को  आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा लॉन्च पैड से सुबह करीब 9.28 मिनट पर 14 सैटेलाइट एक साथ अंतरिक्ष में भेजेगा। ईसरो 27 मिनट में इन सभी सेटेलाइट को लॉन्च करेगा। इसरो इन सभी को पीएसएलवी एक्सएल वेरिएंट के जरिए भेजेगा। 


इसमें मुख्य रुप से भारत का 1,625 किलोग्राम का कार्टोसैट, 3 उपग्रह और 13 नैनो अमेरिकी उपग्रह इसमें भेजे जाएंगे। इस काम के लिए इसरो की नई वाणिज्यिक शाखा- न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड को भुगतान करेगा। इसरो के अनुसार, कार्टोसैट 3 एक तीसरी पीढ़ी का उन्नत उपग्रह है। उड़ान से ठीक पहले 17 मिनट तक पीएसएलवी रॉकेट पहले कार्टोस्टेट की आर्बिट में परिक्रमा करेगा।  इसमें पांच साल का एक मिशन जीवन होगा। 


बता दें कि कार्टोसैट 3 जो है वह तीसरी पीढ़ी का फुर्तिला उन्नत उपग्रह है जिसमें हाई रिजॉल्यूशन इमेजिंग क्षमचा है। जो अंतरिक्ष से भारत की सीमाओं की निगरानी करने में मदद करेगा। इसे 97.5 डिग्री के झुकाव के साथ 509 किमी की क्लास में रखा जाएगा। यह उपग्रह उच्च गुणवत्ता वाले फोटो क्लिक करेगा। ग्रामीण संसाझन, शहरी नियोजन, तटीय भूमि उपयोग, भूमि कवर, बुनियादी ढांचे के विकास को पूरा करते हैं।  फिर इसके बाद एक मिनट के अंदर 13 अमेरिकी नैनोसैटेसाइटों में से एक को कक्षा में रखा जाएगा।