मुजफ्फरनगर, जेएनएन। शाहपुर थाने पर आयोजित ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों की बैठक में एसपी देहात नेपाल सिंह ने छात्रों को जीवन मे लक्ष्य हासिल करने के गुर बताए। नेपाल सिंह ने कहा कि इंटर की परीक्षा के बाद जब छात्र ग्रेजुएशन कर रहा होता है, वह समय उसकी असली परीक्षा का होता है। इस समय में यदि कोई छात्र लापरवाही करता है तो वह अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाता। इसके विपरीत जो अपने लक्ष्य को टारगेट बनाकर पूरे लगन से पढ़ाई करता है, वह अपना लक्ष्य अवश्य हासिल करता है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने छात्रों को अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए मेहनत से लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया।
एसपी देहात ने दिए लक्ष्य हासिल करने के टिप्स