भाकियू का गन्ना समिति पर धरना, मिला आश्वासन

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। रोहाना में किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए भाकियू कार्यकर्ताओं ने गन्ना समिति रोहाना का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम और गन्ना समिति के अधिकारियों ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।


भाकियू कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक उपाध्यक्ष संजीव भारद्वाज एवं सतीश भारद्वाज के नेतृत्व में किसानों की गन्ने से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए रोहाना गन्ना समिति का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने कहा कि रोहाना गन्ना मिल द्वारा समय से इंडेंट जारी न किए जाने से किसानों की पर्ची नहीं आ रही हैं। गन्ना समिति ने जिंदा किसान को मृत घोषित कर दिया है। मिल में गन्ना लेकर जाने वाले किसानों को हाईवे पर ट्रॉली खड़ी करनी पड़ती है, रात्रि में विश्राम की कोई सुविधा नहीं है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समस्याओं का समाधान नहीं होने तक धरना जारी रहेगा। घंटों चले हंगामे के बाद एसडीएम सुनील कुमार, मिल के जीएम लोकेश पाल, कैन मैनेजर नरेश मलिक को साथ लेकर किसानों के बीच पहुंचे। किसानों ने वार्ता के बाद सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष कुशलपाल सिंह, युवा जिलाध्यक्ष सतेंद्र पुंडीर, हेमंत त्यागी, आशीष त्यागी, दुष्यंत त्यागी, आशु मलिक, बॉबी, पिंटू बालियान आदि उपस्थित रहे।